कुल पेज दृश्य

18 मई 2015

मॉनसून की दस्तक, एग्री कमोडिटी में तेजी

19 मई तक मॉनसून के अंडमान पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन इससे दो दिन पहले यानि 17 मई को ही ये वहां दस्तक दे चुका है। पिछले 48 घंटों से दक्षिण भारत के कई इलाकों में प्री-मॉनसून तेज बारिश हो रही है।


मौसम विभाग के मुताबिक तटीय केरल, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। इस महीने के अंत तक यानि 30 मई तक मॉनसून के केरल पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि मौसम की जानकारी देने वाली कंपनी स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून 29 मई को ही दस्तक दे देगा। साथ मॉनसून 10 जून तक हैदराबाद और 11 जून तक कोलकाता और मुंबई तक आने की उम्मीद है।


मॉनसून वक्त से पहले चल रहा है और ये 17 जून तक पटना पहुंच सकता है। साथ ही भोपाल में 20 जून और लखनऊ में 24 जून तक मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली में मॉनसून 30 जून को दस्तक देगा और 5 जुलाई तक ये राजस्थान तक मौजूदगी दर्ज करा देगा।


वक्त से मॉनसून को आने के बावजूद एग्री कमोडिटी में जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चने का दाम 3 फीसदी बढ़कर 4700 रुपये के करीब पहुंच गया है। सोयाबीन और सरसों में भी 1 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं धनिया में 5 फीसदी की तेजी आई है और इसका दाम 11275 रुपये पर पहुंच गया है। गौर करने वाली बात ये है कि इस साल सोयाबीन और खरीफ दलहन की बुआई बढ़ने का अनुमान है।


निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बारिश के साथ ही एग्री कमोडिटी में गिरावट आएगी। कुणाल शाह ने सोयाबीन के अक्टूबर वायदा में खरीदारी की सलाह दी है, जबकि चने में मौजूदा स्तरों पर खरीदारी नहीं करने के लिए कहा है।


इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह


चना एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 4740, स्टॉपलॉस - 4680 और लक्ष्य - 4840


धनिया एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 11350, स्टॉपलॉस - 10900 और लक्ष्य - 12200


उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है। लेकिन चांदी में सोने से ज्यादा तेजी आई है। घरेलू बाजार में चांदी का दाम 40000 रुपये के पार जा चुका है। वहीं एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 27600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।


कच्चे तेल में भी तेजी आई है। घरेलू बाजार में क्रूड का दाम 0.5 फीसदी बढ़कर 3880 रुपये पर पहुंच गया है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है जिसका फायदा घरेलू बाजार में मिला है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.25 फीसदी गिरकर 192 रुपये के नीचे आ गया है।


मेटल्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 414 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल का दाम 881.5 रुपये पर पहुंच गया है, जबकि एल्युमिनियम में 0.4 फीसदी की तेजी आई है। लेड 1 फीसदी की उछाल के साथ 126.6 रुपये पर पहुंच गया है और जिंक 0.75 फीसदी तक बढ़ा है।


निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह


सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 27500, स्टॉपलॉस - 27410 और लक्ष्य - 27770


चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 40100, स्टॉपलॉस - 39700 और लक्ष्य - 40700....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: