कुल पेज दृश्य

18 मई 2015

गेहूं की सरकारी खरीद पिछले से बढ़ी

गेहूं की सरकारी खरीद पिछले से बढ़ी
पंजाब, राजस्थान में खरीद घटी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और यूपी में बढ़ी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में गेहूं की सरकारी खरीद पिछले साल से ज्यादा हुई है। भातरीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू रबी विपणन सीजन में अभी तक 254.21 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 251.55 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।
एफसीआई के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पंजाब और राजस्थान से खरीद में कमी आई है जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान से खरीद ज्यादा हुई है। पंजाब से अभी तक 96.97 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 105.10 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। इसी तरह से राजस्थान से केवल 10.28 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 14.66 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
अन्य राज्यो में हरियाणा से एमएसपी पर अभी तक 67.55 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक हरियाणा से केवल 64.14 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया था। मध्य प्रदेश से चालू सीजन में 67.06 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 64.77 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई थी। उत्तर प्रदेश से चालू सीजन में गेहूं की खरीद बढ़कर 11.67 लाख टन की हो चुकी है जबकि पिछले साल उत्तर प्रदेश से इस समय तक केवल 2.82 लाख टन गेहूं की ही खरीद हुई थी।
मार्च और अप्रैल महीने में हुई बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है तथा कृषि मंत्रालय ने गेहूं के उत्पादन अनुमान में भी कटौती की है। मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं की पैदावार घटकर 907 लाख टन होने का अनुमान है जबकि दूसरे आरंभिक अनुमान में 957 लाख टन गेहूं उत्पादन का अनुमान था। केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन में गेहूं की खरीद का लक्ष्य 300 लाख टन का रखा है जबकि पिछले साल 280 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: