कुल पेज दृश्य

28 मई 2015

चावल का निर्यात बढ़ने के बावजूद धान की कीमतों में गिरावट जारी


चालू महीने में धान की कीमतों में 200 रुपये की की आ चुकी है गिरावट
आर एस राणा
नई दिल्ली। भले ही देष से चावल का रिकार्ड निर्यात हुआ हो लेकिन धान की कीमतों में  गिरावट का दौर रुक नहीं रहा है। उत्पादक मंडियों में चालू महीने में ही धान की कीमतों में करीब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर करनाल मंडी में पूसा-1121 धान की कीमतें 2,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चावल की कीमतों में भी इस दौरान करीब 350 से 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है।
चावल के थोक कारोबारी रामनिवास खुरानियां ने बताया कि धान की कीमतों में लगातार गिरावट बनी हुई है। चावल की बिक्री काफी कम है जबकि चावल मिलों के पास धान का स्टॉक ज्यादा है। पूसा-1121 बासमती चावल सेला की कीमतें घटकर उत्पादक मंडियों में 4,100 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चालू महीने में इसकी कीमतों में करीब 400 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। जबकि पूसा-1121 धान के भाव धटकर 2,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। पूसा-1509 धान की कीमतें घटकर 1,900 से 2,000 रुपये और सेला चावल की कीमतें घटकर 3,800 से 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
धान के थोक कारोबारी राजेष गुप्ता ने बताया कि नरेला मंडी में पूसा 1121 धान का भाव 2,250 रुपये और पूसा-1,509 का घटकर 1,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। डीपी धान का भाव 1,800 रुपये, सुगंधा धान का भाव 1,450 रुपये और षरबती धान का 1,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। उन्होंने बताया कि इस समय मांग काफी कमजोर बनी हुई है जबकि स्टॉक ज्यादा होने से बिकवाली पहले की तुलना में बढ़ी है।
एपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित वर्ष 2014-15 में देष से 119.2 लाख टन चावल का निर्यात हुआ है इसमें गैर बासमती चावल 82.2 लाख टन और बासमती चावल 37 लाख टन है। पिछले साल देष से कुल 108.90 लाख टन चावल का निर्यात हुआ था इसमें गैर बासमती चावल 71.4 लाख टन और बासमती चावल 37 लाख था।...आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: