कुल पेज दृश्य

24 जून 2015

यूपी की चीनी मिलों पर किसानों का 6,088 करोड़ बकाया


चालू पेराई सीजन में प्रदेष में 71 लाख टन चीनी का उत्पादन
आर एस राणा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेष में भले ही चीनी का पेराई सीजन 2014-15 समाप्त हो गया हो, लकिन गन्ना किसानों की मुष्किले कम नहीं हो पा रही है। प्रदेष की चीनी मिलों पर अभी भी किसानों का 6,088.17 करोड़ रुपये का बकाया बचा हुआ है। चालू पेराई सीजन में राज्य में 71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।
उत्तर प्रदेष षुगर मिल्स एसोसिएषन के अनुसार चालू पेराई सीजन में राज्य की चीनी मिलों ने किसानों से 20,644.32 करोड़ रुपये के गन्ने की खरीद की है तथा इसमें से अभी तक 11,895.12 करोड़ रुपये का भुगतान मिलें किसानों को कर चुकी हैं।
उन्होने बताया कि चालू पेराई सीजन 2014-15 में राज्य में 71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल 64.95 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में जहां राज्य में गन्ने की औसत रिकववरी 9.55 फीसदी की रही है वहीं पिछले पेराई सीजन में रिकवरी की दर 9.26 फीसदी थी। उन्होंने बताया कि चालू पेराई सीजन में राज्य में 118 मिलों में पेराई हुई जबकि पिछले पेराई सीजन में 119 मिलों में पेराई हुई थी।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: