कुल पेज दृश्य

01 जून 2015

केंद्र का चीनी का बफ्र स्टॉक बनाने का प्रस्ताव नहीं - रामविलास पासवान


खाद्य सुरक्षा बिल केवल 11 राज्यों ने ही किया लागू
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के पास अभी चीनी का बफ्र स्टॉक बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खाद्य सुरक्षा बिल को अभी तक केवल 11 राज्यों ने ही लागू किया है जबकि इसे लागू करने की अंतिम तिथि 9 सिंतबर 2015 है।
उन्होंने कहां कि केंद्र सरकार के पास चीनी का बफर स्टॉक बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। चीनी की कीमतें नीचे होने के कारण चीनी मिलों ने केंद्र सरकार से 30 लाख टन चीनी का बफर स्टॉक बनाने की मांग की थी ताकि चीनी की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति किलो का सुधार आ जाए और चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान कर सकें। चालू पेराई सीजन में चीनी मिलों पर किसानों का बकाया बढ़कर 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
उन्होंने कहां कि खाद्य सुरक्षा बिल को अभी तक केवल 11 राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल पदेष, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, मध्य प्रदेष, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटका और छत्तीसगढ़ ने ही लागू किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा बिल को लागू करने की तिथि को दो बार केंद्र सरकार बढ़ा चुकी है तथा अब बिल को लागू करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2015 है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: