कुल पेज दृश्य

13 जून 2015

रमजान के बाद लालमिर्च की निर्यात मांग बढ़ने से भाव में तेजी की उम्मीद


आर एस राणा
नई दिल्ली। रमजान का त्यौहारी सीजन समाप्त होने के बाद खाड़ी देशों की लालमिर्च में आयात मांग बढ़ने की संभावना है जिससे भाव बढ़ने की उम्मीद है। प्रमुख उत्पादक मंडी गुंटूर में लालमिर्च की दैनिक आवक घटकर 12,000 से 15,000 बोरी (एक बोरी-45 किलो) की रह गई।
लालमिर्च के निर्यातक अशोक दत्तानी ने बताया कि चालू महीने में रमजान का त्यौहार शुरु हो जायेगा, जिसकी वजह से खाड़ी देशों की आयात मांग लालमिर्च में कम हो गई है। उत्पादक मंडियों में लालमिर्च की आवक पहले की तुलना में कम हो गई है इसीलिए इस समय प्रमुख उत्पादक मंडियों में लालमिर्च के भाव स्थिर बने हुए हैं। खाड़ी देशों की आयात मांग लालमिर्च में जूलाई-अगस्त में बढ़ जायेगी, जिससे मौजूदा कीमतों में तेजी आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में आंध्रप्रदेश में तो लालमिर्च की पैदावार ज्यादा हुई है लेकिन मध्य प्रदेश में पैदावार कम थी, जिसकी वजह से मांग अच्छी रही है।
लालमिर्च के थोक कारोबारी एम एल मुंदड़ा ने बताया कि गुंटूर मंडी खुलने के बाद लालमिर्च की आवक 40,000 से 45,000 बोरी की हो रही थी जबकि शुक्रवार को दैनिक आवक घटकर 12,000 से 15,000 बोरी की रह गई। उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी में लालमिर्च का केवल 32 से 35 लाख बोरी का ही स्टॉक हुआ है तथा दैनिक आवक कम हो गई है। जुलाई के बाद लालमिर्च में घरेलू मसाला निर्माताओं की मांग भी निकलेगी, ऐसे में कीमतों में तेजी की ही संभावना है। हालांकि तेजी निर्यात मांग पर ज्यादा निर्भर करेगी।
भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2014-15 के पहले नो महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान लालमिर्च के निर्यात में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 247,000 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 236,681 टन का हुआ था। विदेषी बाजार में भारतीय लालमिर्च के भाव 2.82 डॉलर प्रति किलो हैं जबकि पिछले साल इस समय भाव 2.54 डॉलर प्रति किलो थे।
गुंटूर मंडी में शुक्रवार को 334 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 8,800 से 9,100 रुपये और तेजा क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 9,100 से 9,800 रुपये, नं 341 क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 8,500 से 9,200 रुपये और फटकी क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 6,000 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 12,000 से 15,000 बोरी की हुई। उधर खमम मंडी में तेजा क्वालिटी की लालमिर्च के भाव 9,500 से 10,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 6,000 बोरी की हुई।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: