कुल पेज दृश्य

27 जुलाई 2015

एमएमटीसी 1,000 टन अरहर का आयात करेंगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में सप्लाई सुनिष्चित करने के लिए सार्वजनिक कंपनी एमएमटीसी ने 1,000 टन अरहर के आयात हेतु निविदा आमंत्रित की है। कंपनी के अनुसार म्यांमार, मालावी और मौजाम्बिक से अरहर आयात के निविदा मांगी गई है तथा निविदा भरने की अंतिम तिथि 12 अगस्त है।
कंपनी के अनुसार 5,00 टन अरहर आयात का आयात कांडला बंदरगाह पर किया जायेगा तथा 500 टन का आयात कृष्णापत्तटनम बंदरगाह पर किया जायेगा। निविदा के अनुसार दलहन का आयात 30 सितंबर 2015 तक किया जाना है। इससे पहले कंपनी ने 5,000 टन उड़द दाल के आयात हेतु निविदा आमंत्रित की थी।
घरेलू बाजार में दलहन की कीमतों में आई तेजी को देखते हुए केंद्र सरकार ने सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से दलहन आयात की योजना बनाई थी उसी के तहत एमएमटीसी दलहन आयात के लिए निविदा आमंत्रित कर रही है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: