कुल पेज दृश्य

31 जुलाई 2015

खरीफ फसलों की बुवाई में 9 फीसदी की बढ़ोतरी

खरीफ फसलों की बुवाई में 9 फीसदी की बढ़ोतरी
तिलहन के साथ ही दलहन की बुवाई में अच्छी बढ़ोतरी
आर एस राणा
नई दिल्ली। खरीफ फसलों की बुवाई चालू सीजन में 9 फीसदी बढ़कर 764.28 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 703.04 लाख हैक्टेयर में हुई थी। उत्पादक राज्यों में हुई अच्छी बारिष से दलहन के साथ ही तिलहनों की बुवाई में अच्छी बढ़ोतरी हुई है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में प्रमुख फसल धान की रोपाई बढ़कर 227.8 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 214.82 लाख हैक्टेयर में ही धान की रोपाई हुई थी।
दलहन की बुवाई चालू रबी में बढ़कर 82.44 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 48.15 लाख हैक्टेयर में ही दालों की बुवाई हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 27.6 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 26.25 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। उड़द की बुवाई चालू खरीफ में 21.15 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 16.64 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
तिलहनों की बुवाई चालू खरीफ में 148.50 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 135.60 लाख हैक्टेयर में तिलहनी फसलों की बुवाई हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई 106.35 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 95.66 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंगफली की बुवाई चालू खरीफ में 29.05 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 26.29 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 148.49 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 125.50 लाख हैक्टेयर में हुई थी। मक्का की बुवाई खरीफ सीजन में 66.74 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 60.70 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
गन्ने बुवाई चालू सीजन में 47.33 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 46.42 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। कपास की बुवाई भी चालू खरीफ में 101.91 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 104.84 लाख हैक्टेयर में हुई थी।................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: