कुल पेज दृश्य

12 सितंबर 2015

आलू की कीमतों में आई नरमी


आर एस राणा
नई दिल्ल्ली। मंडियों में दैनिक आवक बढ़ने से आलू की कीमतों में सप्ताहभर में औसतन 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। देषभर की मंडियों मंें आलू के औसत भाव सप्ताह के षुरु में में 580 से 865 रुपये प्रति क्विंटल थे जोकि घटकर 535 से 824 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उत्तर प्रदेष की मिर्जापुर मंडी में आलू के भाव 720 से 770 रुपये प्रति क्विंटल, उत्तराखंड की काषीपुर मंडी में आलू के भाव 550 से 600 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा पंजाब की अमरतसर मंडी में आलू के भाव 300 से 750 रुपये प्रति क्विंटल और उड़ीसा की जालेषवर मंडी में आलू के भाव 650 से 750 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले महीने अप्रैल में आलू के निर्यात में कमी देखी गई। अप्रैेल 2015 में देष से 11,780.96 टन आलू का निर्यात हुआ है जबकि अप्रैल 2014 में इसका निर्यात 26,815.71 टन का हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2014-15 में वित्त वर्ष 2013-14 के मुकबाले निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वित वर्ष 2014-15 में देष से 3,05,979 टन आलू का निर्यात हुआ है जबकि वित वर्ष 2013-14 में 1,66,642 टन आलू का ही निर्यात हुआ था।
कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में देष में आलू की बुवाई 19.90 लाख हैक्टेयर में हुई है तथा पैदावार 421.74 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल देष में आलू की बुवाई 19.73 लाख हैक्टेयर में हुई थी तथा पैदावार 415.55 लाख टन की हुई थी। हालांकि देष आलू की रिकार्ड पैदावार फसल सीजन 2012-13 में 453.43 लाख टन की हुई थी। .....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: