कुल पेज दृश्य

22 अक्तूबर 2015

काबू से बाहर हो रही दाल पर जेटली का बड़ा बयान

खुदरा बाजार में 200 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा कीमत पर दाल खरीदने वाले उपभोक्ताओं को शीघ्र ही थोड़ी राहत मिलने वाली है।

सरकार जल्द ही खुले बाजार में 44000 टन दालों की आपूर्ति करने जा रही है। यही नहीं, सरकार ने कहा है कि देशभर में जमाखोरों के यहां डाले गए 3,290 छापे में 36,000 टन दाल बरामद हो गई है और छापे की कार्रवाई चलती रहेगी।

केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दाल पर एक उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमन भी शामिल थीं।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जेटली ने बताया कि जमाखोरों की वजह से स्थिति बिगड़ी है। राज्यों ने भी समय पर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की और जब छापे शुरू हुए तो 36,000 टन दाल पकड़ी गयी।

अब खुले बाजार में इनकी आपूर्ति होगी। साथ ही विदेश से 5,000 टन दाल की खेप भारत पहुंच चुकी है जबकि 3,000 टन की खेप पहुंचने ही वाली है। मतलब शीघ्र ही बाजार में 44,000 टन दाल की आपूर्ति होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: