कुल पेज दृश्य

15 अक्तूबर 2015

दैनिक आवक बढ़ने से मक्का की कीमतों में गिरावट जारी


आर एस राणा
नई दिल्ली।  वायदा बाजार के साथ ही हाजिर मंडियों में भी मक्का की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। प्रमुख उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेष, आंधप्र्रदेष, महाराष्ट्र और कर्नाटका की मंडियों में खरीफ मक्का की दैनिक आवक बढ़ने लगी है तथा आगामी दिनों में इन राज्यों में तो मक्का की दैनिक आवक बढ़ेगी ही, साथ ही अन्य राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेष तथा राजस्थान में भी आवक बढ़ जायेगी, जिससे भाव में गिरावट आने की ही संभावना है। वैसे भी विष्व बाजार में कीमतें कम होने के कारण भारत से मक्का का निर्यात नही के बराबर हो रहा है।
हालांकि यह सही है कि खरीफ मक्का उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेष और कर्नाटका में अगस्त से सितंबर के मध्य तक बारिष सामान्य से काफी कम हुई जिसका असर मक्का की प्रति हैक्टेयर उत्पादकता पर पड़ने की आषंका है। चालू खरीफ में मक्का की बुवाई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है लेकिन कुल पैदावार कम होने का अनुमान है। हालांकि सर्दियों का सीजन षुरु होने के बाद मक्का की खपत मूर्गी दाना कंपनियों में बढ़ जायेगी इससे नीचे भाव में मांग निकलने पर सुधार आने का अनुमान है।
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 1,325 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मक्का की बुवाई बढ़कर 73.79 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 73.30 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में खरीफ सीजन में मक्का पैदावार घटकर 155.1 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 160.3 लाख टन की हुई थी।
तेलंगाना की मंडियों में मक्का के भाव 1,270 से 1,338 रुपये प्रति क्विंटल रहे। उत्तर प्रदेष की एटा मंडी में मक्का के भाव 1,250 से 1,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा दैनिक आवक 780 टन की हुई। राजस्थान की कोटा  मंडी में मक्का के भाव 1,285 से 1,431 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी मेें दैनिक आवक 78.5 टन की हुई। उड़ीसा की नवरंगरपुरा मंडी में हाईब्रिड मक्का के भाव 1,310 रुपये प्रति क्विंटल रहे तथा मंडी में दैनिक आवक 18 टन की हुई।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: