कुल पेज दृश्य

12 दिसंबर 2015

प्याज का एमईपी घटाकर 400 डॉलर प्रति टन किया


घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों में तेज गिरावट के मद्देनजर सरकार ने इसके निर्यात को प्रोत्साहित करने के उपाय के तहत प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 700 डॉलर प्रति टन से घटा कर 400 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इससे सस्ती दर के प्याज का निर्यात भी संभव हो सकेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने आज जारी अधिसूचना में कहा,'विभिन्न किस्म के प्याज का एमईपी 700 डॉलर प्रतिटन (एफओबी) से घटाकर 400 डॉलर प्रति टन किया जाता है।' कोई निर्यातक एमईपी से कम दर पर निर्यात नहीं कर सकता।

अगस्त में प्याज के भावों में उछाल के मद्देनजर इसका एमईपी 425 डॉलर से बढ़ाकर 700 डॉलर प्रति टन कर दिया गया था। लेकिन हाल में नए प्याज की आपूर्ति बढने से प्याज की कीमतें स्थानीय थोक मंडियों में 10 रुपये प्रति किलो तक गिर गई हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इसी सप्ताह की शुरुआत में केंद्र से एमईपी खत्म करने का अनुरोध किया था ताकि प्याज किसानों के हितों की रक्षा में मदद मिल सके।  राष्ट्रीय बागवानी एवं विकास प्रतिष्ठान के आंकड़ों के अनुसार लासलगांव थोक मंडी (नासिक) में प्याज के भाव 10-14 रुपये प्रति किलो के आस पास चल रहे हैं। अगस्त में भाव 57 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। किसान प्याज खराब होने की चिंता में अपनी उपज की बिक्री कर रहे हैं, जिससे नासिक की थोक मंडी में दाम सीजन के सबसे निचले स्तर 7 रुपये प्रति किलोग्राम तक लुढ़क गए।

कोई टिप्पणी नहीं: