कुल पेज दृश्य

11 दिसंबर 2015

सदन में सूखे पर चर्चा

सदन में सूखे पर चर्चा करते हुए बताया कि पूरे देश के अंदर खास तौर पर हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र,उड़ीसा अन्य राज्यों के अंदर भी सूखे की वजह से किसान पूरी तरह से टूटा गया है इस बार हरियाणा के अंदर छठी बार सुखा पड़ा है, पिछले साल सरकार से जब हमने मांग की थी तो माननीय कृषि मंत्री जी ने सदन में खड़े हो कर ये विश्वास दिलाया था की किसानों के साथ सरकार न्याय करेगी मगर पिछले दिनों जब प्रशनकाल के दौरान सरकार से जवाब माँगा गया तो बड़े खेद के साथ उस जवाब के अंदर लिखा गया की हरियाणा के अंदर न तो सुखा है और न किसी मक्खी के प्रकोप की वजह से कहीं फसल बर्बाद हुई है, निरंतर मंत्री जी से हमारी इस पर चर्चा भी हुई और मंत्री जी ने विश्वास दिलवाया की सरकार इस पर भी गहन चिंतन के साथ विचार करेगी, आज देश के तीनों कृषि मंत्री यहाँ मौजूद है और मैं हरियाणा प्रदेश ही नही पूरे देश के किसानों की बात करता हूँ की आज जिस तरीके से हम फाइनेंस मिनिस्ट्री का एक बजट ले कर आते है आज हमारे देश की ज़रूरत है की हम सब मिल कर किसान के लिए भी एक बजट ले कर आए, जिस तरीके से फाइनेंसियल कमीशन इस देश के भविष्य को तय करने का काम करती है क्यूँ नही हमारे देश के किसानो के लिए भी एक कमीशन बनाई जाये जो हमारे देश के किसानो का भविष्य बनाने का काम करे I..........
Dushyant Chautala

कोई टिप्पणी नहीं: