कुल पेज दृश्य

04 दिसंबर 2015

बाढ़ और सूखे से प्रभावित हुई रबी बुआई


केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि गेहूं जैसी रबी फसल की बुआई इस साल बाढ़ और सूखा दोनों से प्रभावित हुई है और सरकार इसके असर को कम करने के लिए कदम उठा रही है। सिंह ने कहा, 'मोदी सरकार के पिछले 18 महीने के कार्यकाल में प्रतिकूल मौसम के कारण लगातार तीसरे सत्र में कृषि फसलें प्रभावित हुई हैं।' उन्होंने कहा कि 2014 में खरीफ फसल 12 प्रतिशत कम बारिश से प्रभावित हुई थी जबकि रबी मौसम में गेहूं की फसल बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुई थीं। उन्होंने कहा, 'इस साल भी खरीफ फसल 14 प्रतिशत कम बारिश के बीच सूखे जैसी स्थिति के कारण प्रभावित हुई। अब रबी फसल को सूखा और बाढ़ दोनों का सामना करना पड़ रहा है।' सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह की प्राकृतिक आपदा का असर कम करने के लिए पहल कर रही है। उन्होंने कहा, 'हम प्राकृतिक आपदा को नहीं रोक सकते लेकिन हम नई प्रौद्योगिकी और आपात योजना के जरिए इसका असर कम कर सकते हैं।'

कृषि मशीनों पर स्पष्टï रूप से लिखी जाएं कीमतें 

सरकार ने कृषि मशीनरी कंपनियों से सामान का अधिकतम खुदरा मूल्य पारदर्शी तरीके से करों के बिना दर्शाने को कहा है क्योंकि राज्यों में कर और शुल्क की दरें भिन्न भिन्न होती हैं। इसलिए कर हटाकर एमआरपी लिखा जाना चाहिए। कृषि मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जलज श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें इस क्षेत्र में ट्रैक्टरों, पावर टिलर और अन्य कृषि मशीनों के एमआरपी को लेकर शिकायतें मिल रही हैं, जो चिंता की बात है।

कोई टिप्पणी नहीं: