कुल पेज दृश्य

04 फ़रवरी 2016

सरसों की कीमतों में 10 फीसदी की गिरावट आने की आषंका


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में सरसों की बुवाई में जरुर कमी आई है लेकिन तेलों में मांग कमजोर होने से सरसों की कीमतों में 8 से 10 फीसदी की गिरावट आने की आषंका है। गुरुवार को राजस्थान की अलवर मंडी में सरसों का भाव 3,950 से 4,150 रुपये, हरियाणा की दादरी मंडी में 3,750 रुपये तथा मध्य प्रदेष की मोरेना मंडी में 4,200 रुपये तथा जयपुर मंडी में पुरानी सरसों 4,325 रुपये और नई सरसों 4,270 रुपये प्रति क्विंटल रही।
उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक बढ़ने लगी है तथा मौजूदा मौसम को देखते हुए आगामी दिनों में दैनिक आवक और बढ़ेगी। इस समय सरसों खल में उठाव कमजोर है जबकि तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने के कारण सरसों तेल की मांग भी सीमित बनी हुई है। हालांकि चालू रबी में सरसों की बुवाई में कमी आई है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में सरसों की बुवाई 64.51 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 65.17 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में सरसों की पैदावार का लक्ष्य 81.09 लाख टन का रख हुआ है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 63.09 लाख टन की हुई थी। जानकारों के अनुसार सरसों की पैदावार पिछले साल की तुलना में ज्यादा होने का अनुमान है साथ ही इस बार क्वालिटी काफी अच्छी है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: