कुल पेज दृश्य

10 मार्च 2016

ओले के साथ ही तेज बारिष की संभावना-मौसम विभाग


आर एस राणा
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 11 से 14 मार्च तक देष के उत्तर पूर्व और मध्य भारत में बारिष और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। इसका असर सभी जिंसों की कीमतों पर पड़ेगा और तेजी बन जायेगी। बारिष या ओलावृष्टि हुई तो फिर दलहन में चना के साथ ही मसूर, मूंग, अरहर और उड़द की कीमतो में और तेजी आयेगी, साथ ही जीरा और धनिया भी तेज होंगे। बारिष का असर सरसों और गुड़ की कीमतों में भी तेजी दिखेगा तथा जो गिरावट की उम्मीद थी वह नहीं बन पायेगी। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेष और महाराष्ट्र में बारिष के साथ ही जम्मू-कष्मीर और उत्तराखंड में ओलावृष्टि हो सकती है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: