कुल पेज दृश्य

26 अप्रैल 2016

ग्वार गम में निर्यात मांग बढ़ेगी


आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम में निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। चालू वित्त वर्ष 20125-16 में ग्वार गम का निर्यात कम रहा था। माना जा रहा है कि आयातक देषों के पास ग्वार गम का स्टॉक कम है जबकि क्रुड की कीमतों में भी सुधार आया है ऐसे में मई से ग्वार गम की निर्यात मांग में सुधार आने का अनुमान है। अंतरराष्ट्र बाजार में ग्वार गम के निर्यात सौदे इस समय 975 से 1,000 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं।
इस समय ग्वार गम उत्पादों चूरी और कोरमा की मांग भी अच्छी बनी हुई है जबकि ग्वार सीड की दैनिक आवक कम हो रही है। ऐसे में ग्वार सीड की मौजूदा कीमतों में आगामी दिनों में तेजी ही आने का अनुमान है। कोरमा के भाव इस समय 2,800 से 2,900 रुपये और चूरी के भाव 2,300 से 2,400 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: