कुल पेज दृश्य

06 मई 2016

उंझा मंडी में 15 लाख बोरी जीरा की आवक

आर एस राणा
नई दिल्ली। उंझा मंडी में जीरा की कुल आवक चालू सीजन में 30 अप्रैल 2016 तक 15.07 लाख बोरी (एक बोरी-55 किलो) की हो चुकी है। चालू सीजन में जीरा की क्वालिटी अच्छी है तथा अच्छी क्वालिटी में निर्यात मांग भी अच्छी बनी हुई है, साथ ही सीरिया में राजनीतिक गतिरोध के कारण भी भारत से निर्यात बढ़ रहा है। गत सप्ताह जीरा के निर्यात सौदे 16,500 से 17,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुए हैं। पिछले साल जीरा की क्वालिटी प्रभावित हुई थी जिसकी वजह से जीरा के निर्यात में कमी आई थी। विष्व बाजार में भारतीय जीरा का भाव 3.04 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका भाव 3.70 डॉलर प्रति किलो था।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: