कुल पेज दृश्य

28 मई 2016

ग्वार गम उत्ग्वार गम उत्पादों का निर्यात अप्रैल में 37 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले महीने अप्रैल में ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 37.22 फीसदी की गिरावट आई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार अप्रैल महीने में देष से 234.17 करोड़ रुपये मूल्य का ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ है जबकि वित वर्ष 2015-16 के अप्रैल महीने में देष से 373.02 करोड़ रुपये मूल्य का ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था।
उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड औेर ग्वार गम की कीमतों में पिछले दो दिनों से सुधार आया है जिसका प्रमुख कारण इस बार ग्वार सीड की बुवाई में कमी आना माना जा रहा है। ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग इस समय भी कमजोर ही है। ग्वार सीड के भाव उत्पादक राज्यों की मंडियों में न्यूनतम स्तर पर आ गए थे। अतः नीचे भाव में मांग निकलने को भी भाव आये सुधार को माना जा रहा है। जोधपुर मंडी में षनिवार को ग्वार गम का भाव 5,475 रुपये और ग्वार सीड का भाव 3,250 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: