कुल पेज दृश्य

20 मई 2016

केस्टर तेल का निर्यात 9 फीसदी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में केस्टर सीड की कीमतें कम होने से केस्टर तेल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान केस्टर तेल के निर्यात में 9 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल 4,34,645 टन तेल का निर्यात हो चुका है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में केवल 4,00,084 टन तेल का निर्यात हुआ था।

उद्योग के अनुसार चीन के साथ ही अन्य आयातक देखों की मांग में इस दौरान बढ़ोतरी देखी गई। इस समय केस्टर तेल के निर्यात सौदे औसतन सौदे 1,130 से 1,150 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं। वित वर्ष 2014-15 में देष से कुल केस्टर तेल का निर्यात 4,59,378 टन का हुआ था। उद्योग के अनुसार अप्रैल से ष्षुरु हुए चालू वित वर्ष 2016-17 में केस्टर तेल के निर्यात में करीब 8 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड के भाव 3,100 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: