कुल पेज दृश्य

25 मई 2016

कालीमिर्च का निर्यात बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 9 मई से 15 मई 2016 के दौरान देष से 686 टन कालीमिर्च का निर्यात हुआ है जोकि इसके पहले सप्ताह के 283 टन से ज्यादा है। इस दौरान यूएसए, यूके, कनाडा, साउदी अरब, कुवैत और स्वीडन के अलावा कालीमिर्च के प्रमुख आयातक आस्ट्रेलिया रहा।
केरल की कुमली मंडी में अनर्गाबल्ड कालीमिर्च का भाव 70,500 रुपये, ग्रेड नं. वन का 73,500 रुपये तथा बोल्ड का भाव 77,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। कालीमिर्च में निर्यात मांग अच्छी बनी हुई है जिससे भाव में मजबूती की संभावना है।
विष्व बाजार में भारतीय कालीमिर्च का भाव बढ़कर 9.04 डॉलर प्रति किलो हो गया जबकि चालू महीने के पहले सप्ताह में इसका भाव 8.82 डॉलर प्रति किलो था। अप्रैल महीने में विष्व बाजार में भारतीय कालीमिर्च का भाव 8.49 डॉलर प्रति किलो था। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार वित वर्ष 2015-16 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान कालीमिर्च के निर्यात में 62 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 23,450 टन का हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 14,501 टन का ही हुआ था।...आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: