कुल पेज दृश्य

25 मई 2016

बीएसई, एनएसई में भी कमोडिटी ट्रेडिंग संभव!

आर एस राणा
बीएसई और एनएसई में जल्द ही कमोडिटी ट्रेडिंग शुरु हो सकती है, सेबी जल्द ही इस बारे में फैसला ले सकती है इस बारे में रमेश चांद समिति की सिफारिशों के आधार पर फैसला लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही अब एमसीएक्स में शेयर ट्रेडिंग भी हो सकती है। रमेश चांद समिति की सिफारिश पर कमोडिटी बाजार में 2 महीने में आप्शंस प्रोडक्ट को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही कमोडिटी में इंडेक्स फ्यूचर्स भी शुरु हो सकता है। कंपनियों में घोटाले को लेकर भी सेबी कई कदम उठा सकती है। कंपनियों के ऑडिटर पर कड़ी नजर होगी और सेबी घोटाले में शामिल ऑडिटर को सजा भी देगी। कंपनियों की डीलिस्टिंग को लेकर भी सेबी राहत देने वाली है। अब डीलिस्टिंग आसान होगी। नाममात्र को लिस्ट कंपनियां बाहर होंगी। डीलिस्टिंग के समय एक्जिट आप्शन होगा। 7 साल से सस्पेंड कंपनियां डीलिस्ट होंगी। इसके साथ ही बंद हुए रीजनल एक्सचेंज की कंपनियां भी डीलिस्ट होंगी। डीलिस्टिंग के समय फेयर प्राइस देना होगा। ये फेयर प्राइस वैल्युअर तय करेगा। फेयर प्राइस न देने पर प्रोमोटर पर एक्शन लिया जाएगा जिसके तहत नकद जुर्मान लग सकता है, पूंजी जुटाने पर रोक लग सकती है।...आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: