कुल पेज दृश्य

30 मई 2016

मॉनसून

मॉनसून पिछड़ गया है। हालांकि उत्तर भारत के कई इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश हो रही है। लेकिन स्काईमेट ने 29 मई को मॉनसून के केरल आने का अनुमान दिया था, लेकिन अब तक मॉनसून केरल में दस्तक नहीं दे सका। पिछले एक हफ्ते से मॉनसून अंडमान में ही अटका हुआ है। स्काईमेट के मुताबिक केरल में मॉनसून ऑनसेट जैसे हालात हैं। केरल के 60 फीसदी इलाके में 2 दिन में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं पूरे देश में लू की चेतावनी खत्म हो गई है और मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज असम और मेघालय में तेज बारिश का अनुमान है। साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आंधी-बारिश की संभावना जताई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: