कुल पेज दृश्य

02 जून 2016

गेहूं की खरीद 229.20 लाख टन हुई

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 में गेहूं की सरकारी खरीद 229.20 लाख टन की ही हो पाई है जबकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि में 272.95 लाख टन की सरकारी खरीद हुई थी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन में पंजाब से 106.44 लाख टन, हरियाणा से 67.21 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 8.01 लाख टन, मध्य प्रदेष से 39.90 लाख टन और राजस्थान से 7.53 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेष के सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं की आवक बंद हो गई है तथा इस समय केवल उत्तर प्रदेष और राजस्थान के एकाध खरीद केंद्र पर ही आवक हो रही है।..................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: