कुल पेज दृश्य

14 जून 2016

मई में खाद्य तेलों का आयात 25 फीसदी कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। महीने में देष में खाद्य तेलांे के आयात में 25 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 1,024,878 टन का ही हुआ है जबकि मई 2015 में इनका आयात 1,371,662 टन का हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले सात महीनों (नवंबर-15 से मई-2016) के दौरान खाद्य तेलों के आयात में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 8,593,587 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष 2014-15 की समान अवधि में 7,833,524 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था।
मई महीने में आयातित आरबीडी पामोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर 708 डॉलर प्रति टन रहा जबकि मई 2015 में इसका भाव 667 डॉलर प्रति टन था। हालांकि अप्रैल 2016 के मुकाबले इसमें कमी आई थी। अप्रैल 2016 में आरबीडी पामोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर 739 डॉलर प्रति टन हो गया था। क्रुड पाम तेल का भाव मई 2016 में भारतीय बंदरगाह पर 706 डॉलर प्रति टन रहा जबकि मई 2015 में इसका भाव 647 डॉलर प्रति टन था। अप्रैल 2016 में इसका भाव भारतीय बंदरगाह पर 738 डॉलर प्रति टन था।
आरबीडी पामोलीन और क्रुड पाम तेल की कीमतों में अंतर कम होने के कारण आरबीडी पामोलीन के आयात में बढ़ोतरी हो रही है। एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले 7 महीनों में देष में आरबीडी पामोलीन का आयात बढ़कर 15.87 लाख टन का हो गया जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 7.66 लाख टन था।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: