कुल पेज दृश्य

29 जून 2016

महाराष्ट्र में चीनी उत्पादन घटकर 45 लाख टन होने का अनुमान-इस्मा

आर एस राणा
नई दिल्ली। आगामी पेराई सीजन 2016-17 में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन घटकर 45 लाख टन होने का अनुमान है। इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार सूखे के कारण महाराष्ट्र में गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। चालू पेराई सीजन 2015-16 में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 84 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले पेराई सीजन 2014-15 में महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 105 लाख टन का हुआ था।
मिलें चीनी का नीचे भाव पर बेच नहीं रही है जबकि आगे त्यौहारी और ब्याह षादियों के सीजन के कारण चीनी की मांग बढ़ोतरी होगी इसलिए चीनी की कीमतों में आगे 50 से 75 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने का अनुमान है। दिल्ली में चीनी के भाव 3,700 से 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि उत्तर प्रदेष में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 3,450 से 3,575 रुपये, बिहार में 3,500 से 3,550 रुपये, महाराष्ट्र में 3,300 से 3,375 रुपये और कर्नाटका में भाव 3,300 से 3,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में व्हाईट षुगर के भाव बढ़कर 565 से 570 डॉलर और रॉ-षुगर के भाव 520 से 525 डॉलर प्रति टन हो गए हैं। केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात पर 20 फीसदी निर्यात षुल्क लगा रखा है इसलिए मौजूदा भाव में निर्यात की संभावना नहीं है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: