कुल पेज दृश्य

06 जून 2016

मई में डीओसी निर्यात 94 फीसदी घटा

आर एस राणा
नई दिल्ली। विष्व बाजार में दाम कम होने के कारण भारत से डीओसी निर्यात में भारी गिरावट बनी हुई है। मई महीने मंे देष से डीओसी के निर्यात में 94 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल     7,737 टन का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल मई महीने में 1,21,339 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्ट्रेक्षन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल मई में देष से केवल 97,779 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों में 303,977 टन डीओसी का निर्यात हुआ था। इस दौरान सोया डीओसी का निर्यात 2,457 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष के पहले दो महीनों में 32,063 टन सोया डीओसी का निर्यात हुआ था। सरसों डीओसी का निर्यात चालू वित वर्ष के पहले दो महीनों में 17,253 टन का हुआ था जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 1,04,586 टन सरसों डीओसी का निर्यात हुआ था। राइसब्रान के साथ केस्टर डीओसी के निर्यात में भी गिरावट आई है।
सोया डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 497 डॉलर प्रति टन है जबकि मार्च महीने में इसके भाव 480 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से सरसों डीओसी के भाव इस दौरान 247 डॉलर से बढ़कर 272 डॉलर प्रति टन हो गए।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: