कुल पेज दृश्य

19 जुलाई 2016

दलहन आयात 17 फीसदी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में देष में दलहन के आयात में 17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 7 लाख टन दलहन का आयात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 5.97 लाख टन दालों का आयात हुआ था।
जानकारों के अनुसार देष में दलहन की उपलब्ध्ता कम होने के कारण आयात सौदे ज्यादा मात्रा में किए गए हैं। वित्त वर्ष 2015-16 में देष में दलहन का कुल आयात रिकार्ड 57.9 लाख टन का हुआ था जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2014-15 के 45.8 लाख टन से ज्यादा था।
देष में दलहन की सालाना खपत करीब 230 से 235 लाख टन होती है जबकि फसल सीजन 2015-16 में देष में दलहन की पैदावार 170 लाख टन ही होने का अनुमान है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: