कुल पेज दृश्य

05 जुलाई 2016

बारिश की कमी घटकर 2% पर, सभी राज्यों में मॉनसून

देश में बारिश की कमी एक दिन पहले के 6 फीसदी से घटकर 2 फीसदी पर आ गई है। मध्य और उत्तर भारत में मॉनसून के सक्रिय होने से हालात सुधरा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 4 जुलाई तक उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। जहां राजस्थान में सामान्य से 30 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। वहीं यूपी, एमपी, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान दक्षिण भारत में सामान्य से 18 फीसदी ज्यादा बारिश के साथ पूर्वोत्तर भारत भी अब सामान्य बारिश के दायरे में आ गया है।  फिलहाल गुजरात, बिहार और असम को छोड़कर पूरे देश में अच्छी बारिश हो रही है। इलाकों की बात करें तो देश के 53 फीसदी इलाके में सामान्य बारिश हुई है जबकि 36 फीसदी इलाकों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। सिर्फ 11 फीसदी ऐसे इलाके हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि जल्द ही इन इलाकों में भी मॉनसून सुधर जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: