कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2016

चावल का निर्यात 20 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह में देष से चावल के निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 2,34,991.85 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 1,96,115.95 टन चावल का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू महीने के दूसरे सप्ताह में हुए चावल के कुल निर्यात में जहां बासमती चावल की हिस्सेदारी 35.64 फीसदी रही, वहीं गै-बासमती चावल की हिस्सेदारी 64.35 फीसदी थी। इस दौरान बासमती चावल का निर्यात 83,772.01 टन का हुआ जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात 1,51,219.94 टन का हुआ। बासमती चावल का निर्यात मुख्यत ईरान, साउदी अरब और अन्य खाड़ी देषों को हुआ जबकि गैर-बासमती चावल का निर्यात घाना, बेनीन और सेनेगल को हुआ है।
हरियाणा की करनाल मंडी में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का भाव 4,600 रुपये, स्टीम का भाव 5,900 रुपये और रॉ का भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि पूसा-1,121 धान का भाव मंडी में 2,400 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल है। जानकारों के अनुसार बासमती धान और चावल की कीमतों में करीब 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने का अनुमान है।............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: