कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2016

नए पेराई सीजन में चीनी उत्पादन 232 लाख टन होने का अनुमान-इस्मा

आर एस राणा
नई दिल्ली। अक्टूबर से षुरु होने वाले नए पेराई सीजन 2016-17 में चीनी का उत्पादन घटकर 232.6 लाख टन होने का अनुमान है जोकि चालू पेराई सीजन 2015-16 के 251 लाख टन से कम रहेगा। हालांकि यह पहला आरंभिक अनुमान है तथा जुलाई महीने में उत्पादक राज्यों में होने वाली मानसूनी बारिष की स्थिति के अनुसार उत्पादन में बढ़ोतरी या फिर कम हो सकती है।
इंडियन षुगर मिल्स एसोसिएषन (इस्मा) के अनुसार अक्टूबर 2016 से ष्षुरु होने वाले नए पेराई सीजन के समय चीनी का बकाया स्टॉक और उत्पादन को मिलाकर कुल उपलब्धता करीब 303.6 लाख टन की होगी जोकि सालाना खपत करीब 260 लाख टन से ज्यादा ही होगी।
इस्मा के अनुसार प्रमुख चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन पेराई सीजन 2016-17 में घटकर 61.5 लाख टन होने का अनुमान है जोकि चालू पेराई सीजन 2015-16 के 84.08 लाख टन से कम है। इसी तरह कर्नाटक में नए पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन घटकर 32.2 लाख टन का होगा जबकि चालू पेराई सीजन में 40.71 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। हालांकि उत्तर प्रदेष में नए पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 75.40 लाख टन होने का अनुमान है जोकि चालू पेराई सीजन के 68.22 लाख टन से ज्यादा है। तमिलनाडु में भी नए पेराई सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़कर 15.6 लाख टन होने का अनुमान है जबकि चालू पेराई सीजन में 13.93 लाख टन का उत्पादन हुआ है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: