कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2016

पाकिस्तान में लालमिर्च की बुवाई ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में पाकिस्तान में लालमिर्च की बुवाई में भारी बढ़ोतरी हुई है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में लालमिर्च की बुवाई बढ़कर 1,75,000 एकड़ में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 85,000 एकड़ में हुई थी।
जानकारों के अनुसार पाकिस्तान के उमेरकोट और सिंध में लालमिर्च की ज्यादा पैदावार होती है। उमेरकोट में डांडी-कट लाल मिर्च का उत्पादन होता है इसके अलावा हाइब्रिड मारवी किस्म की लालमिर्च की पैदावार ज्यादा है। पाकिस्तान की कूनरी लालमिर्च की एषिया में बड़ी मार्किट है तथा चीन की ज्यादा खरीद यहीं से होती है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: