कुल पेज दृश्य

21 जुलाई 2016

आंध्रप्रदेष में दलहन की बुवाई दोगुने से ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में आंध्रप्रदेष में दलहन की बुवाई में भारी बढ़ोतरी हुई है। राज्य के कृषि निदेषालय के अनुसार अभी तक राज्य में 1.78 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में केवल 50 हजार हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
राज्य में अरहर की बुवाई बढ़कर 1.19 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 33,000 हजार हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसी तरह से मंूग की बुवाई बढ़कर 26,000 हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 12,000 हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। उड़द की बुवाई बढ़कर राज्य में 28 हजार हैक्टेयर में हो चुकी है।
राज्य में कपास की बुवाई 2.27 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 2.05 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। लालमिर्च की बुवाई राज्य में 11,000 हैक्टेयर में हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2,000 हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। हल्दी की बुवाई चालू खरीफ में 6,000 हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 5,000 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।..........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: