कुल पेज दृश्य

13 अगस्त 2016

मूंग की कीमतों में तेजी की उम्मीद नहीं

राजस्थान में मूंग की हो चुकी है रिकार्ड बुवाई
आर एस राणा
नई दिल्ली। अगले महीन उत्पादक राज्यों की मंडियों में नई मूंग की आवक षुरु हो जायेगी, तथा चालू खरीफ में इसकी पैदावार में अच्छी बढ़ोतरी का अनुमान है। ऐसे में मूंग की कीमतों में अब तेजी की संभावना नहीं है। राजस्थान की जयपुर मंडी में मूंग के भाव 5,200 रुपये और केकड़ी मंडी में 5,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में मूंग की बुवाई बढ़कर 30.15 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 22.05 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। चालू खरीफ में मूंग की सबसे ज्यादा बुवाई राजस्थान में 14.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राजस्थान में केवल 10.11 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। इसके अलावा कर्नाटका में 3.96 लाख हैक्टेयर में, मध्य प्रदेष में 2.02 लाख हैक्टेयर में और महाराष्ट्र में 4.82 लाख हैक्टेयर में मूंग की बुवाई हो चुकी है। अन्य राज्यों में उड़ीसा में 1.34 लाख हैक्टेयर में, तेलंगाना में 1.48 लाख हैक्टेयर में और गुजरात में 0.74 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है।
मूंग की पैदावार खरीफ के साथ ही रबी में भी होती है। फसल सीजन 2010-11 में खरीफ सीजन में मूंग की रिकार्ड पैदावार 15.3 लाख टन की हुई थी, जबकि पिछले फसल सीजन 2015-16 खरीफ में पैदावार 10.2 लाख टन की हुई है। माना जा है कि चालू खरीफ में हुई रिकार्ड बुवाई से पैदावार 17 से 18 लाख टन होने का अनुमान है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: