कुल पेज दृश्य

19 अगस्त 2016

बासमती चावल में निर्यात मांग कमजोर, भाव नरम

पहली तिमाही में बासमती चावल के निर्यात में हुई बढ़ोतरी
आर एस राणा
नई दिल्ली। इस समय बासमती चावल की निर्यात मांग कमजोर बनी हुई है जिससे भाव में गिरावट का रुख देखा जा रहा है। दिल्ली में पूसा 1,121 बासमती चावल सेला का भाव 4,300 रुपये, स्टीम का 5,400 रुपये और रॉ का भाव 5,500 रुपये प्रति क्विंटल है, पिछले दस दिनों में इनकी कीमतों में करीब 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। चालू खरीफ में धान की रौपाई ज्यादा हुआ है तथा इस समय खाड़ी देषों की आयात मांग कमजोर है इसलिए चावल की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान देष से बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 11,86,317 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 11,31,331 टन का ही हुआ था।
इसी तरह से चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में गैर-बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 17,44,523 टन का हो चुका है जबकि इसके पहले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 17,04,823 टन गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान मूल्य के हिसाब बासमती चावल का निर्यात 6,197.83 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 6,780.61 करोड़ रुपये का हुआ था। इस अवधि में गैर बासमती चावल का निर्यात 4,255.13 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में गैर बासमती चावल का निर्यात 3,961.11 करोड़ रुपये का हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: