कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2016

आईएमडी ने मॉनसून का अनुमान घटाया

मौसम विभाग ने मॉनसून के अनुमान में कटौती की है। आईएमडी के ताजा अनुमान के मुताबिक पूरे सीजन में बारिश सामान्य रहने के आसार हैं। पहले मॉनसून सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग का कहना है कि ला नीना की संभावना धूमिल हो रही है जिससे अनुमान में कटौती की गई। पूरे सीजन में अब तक मॉनसून सामान्य से 2 फीसदी कम रहा है।  पिछले चौबिस घंटे में देश में सामान्य से 32 फीसदी कम बारिश हुई है। जबकि इस पूरे सीजन के दौरान 2 फीसदी कम बारिश हुई है। सबसे ज्यादा कमी दक्षिण भारत में देखी जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि अब ला-नीना बनने में देरी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: