कुल पेज दृश्य

06 अगस्त 2016

उड़द की पैदावार ज्यादा होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में उड़द की बुवाई में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए इसकी पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है। चालू खरीफ में उड़द की बुवाई बढ़कर अभी तक 29.53 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 22.93 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में उड़द के प्रमुख उत्पादक राज्य मध्य प्रदेष में इसकी बुवाई बढ़कर 10.02 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 8.31 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसके अलावा उत्तर प्रदेष में उड़द की बुवाई 5.44 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 5.49 लाख हैक्टेयर में हुई थी। महाराष्ट्र में अभी तक उड़द की बुवाई 4.26 लाख हैक्टेयर में और राजस्थान में 3.81 लाख हैक्टेयर में उड़द की बुवाई हो चुकी है। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: