कुल पेज दृश्य

17 अगस्त 2016

सरकार चना और मसूर का आयात करेंगी

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से 1,00,00 टन दलहन का आयात करेगी। खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई बैठक में सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से 20 हजार टन चना और 80 हजार मसूर का आयात करने की योजना बनाई है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार 17 अगस्त को हुई बैठक में केवल दलहन की बढ़ती कीमतों को लेकर ही चर्चा हुई, बैठक में चीनी की कीमतों को सामान्य माना गया, तथा चीनी की कीमतों को लेकर ज्यादा चर्चा ही नहीं हुई। बैठक में केवल दलहन की उंची कीमतों को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में मौजूदा कृषि मंत्रालय के सचिव के अनुसार चालू खरीफ में दलहन की बुवाई करीब 40 फीसदी ज्यादा हुई है, तथा मौसम भी अभी तक अनुकूल है। ऐसे मंे खरीफ में दलहन की बंपर पैदावार होने का अनुमान है।
खाद्य मंत्रालय के अनुसार केंद्र सरकार दलहन का आयात बफर स्टॉक को मजबूत करने के लिए करेगी। अभी तक सार्वजनिक कंपनियों करीब 1,39,000 टन दलहन की खरीद घरेलू मंडियों से कर चुकी हैं जबकि 56,000 टन दलहन के आयात सौदे भी किए जा चुके हैं। अतः बफर स्टॉक के लिए केंद्र सरकार के पास 1,95,000 टन दलहन का स्टॉक है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को फिर से पत्र लिखा है कि वह अपनी जरुरत के हिसाब दलहन की खरीद बफर स्टॉक से कर सकती है। राज्य सरकारें अरहर और उड़द की बिक्री 120 रुपये प्रति किलो से करें, तथा केंद्र सरकार से अरहर की खरीद 67 रुपये और उड़द की खरीद 82 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करें। इसके अलावा दलहन की अन्य तरीकों से सप्लाई पर भी विचार-विमर्ष किया गया, ताकि भाव पर काबू पाया जा सकें।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: