कुल पेज दृश्य

31 अगस्त 2016

कमोडिटी बाजार: आज क्या हो आपकी रणनीति

ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम पिछले 2 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। ग्लोबल मार्केट में ये 1310 डॉलर के पास है। ऐसे में घरेलू बाजार में कल इसकी कीमतें 31000 रुपये के नीचे आ गईं। दरअसल अमेरिका में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पिछले 11 महीने की ऊंचाई पर जाने से डॉलर में मजबूती आई और ये तीन महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। ऐसे में गोल्ड ईटीएफ समेत पूरी दुनिया में सोने में बिकवाली बढ़ गई। हालांकि आज हल्की रिकवरी दिखा रहा है। लेकिन कारोबार बेहद छोटे दायरे में हैं। बाजार की नजर अब शुक्रवार को अमेरिका में जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल आंकड़ों पर है।
इस बीच कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। डॉलर में रिकवरी के साथ-साथ अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड की कीमतों पर दोहरा दबाव पड़ा है। दरअसल कल अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका में क्रूड का भंडार 9.2 लाख बैरल बढ़ गया है। वैसे ये इंडस्ट्री की रिपोर्ट है, सरकारी रिपोर्ट आज आएगी जिसका बाजार को इंतजार है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया कल के स्तर के आसपास हल्की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 30860 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 44360 रुपये पर कारोबार कर रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 3120 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस 0.2 फीसदी बढ़कर 191.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एमसीएक्स पर कॉपर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 314.1 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 663.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम की चाल सपाट है, जबकि लेड 0.1 फीसदी गिरा है और जिंक 0.25 फीसदी गिरा है। (Hindimoneycantyorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: