कुल पेज दृश्य

22 अगस्त 2016

एनसीडीईएक्स धनिया वायदा में गड़बड़ी की आशंका

एनसीडीईएक्स के धनिया वायदा में भारी गड़बड़ी की आशंका है, खबर है कि पिछले 3 दिनों में एक्सचेंज के गोदामों में धनिया की आवक करीब 10 गुना तक बढ़ गई है, व्यापारियों का मानना है कि कोई बड़ा व्यापारी माल डम्प कर रहा है और ये माल खराब क्वालिटी का है।  व्यापारियों ने इस मामले में एनसीडीईएक्स से शिकायत भी की है। एनसीडीईएक्स में 16 से 20 अगस्त के बीच डीमैट स्टॉक 550 गाड़ी से बढ़कर 1000 गाड़ी हो गया है।  धनिया का स्टॉक केवल गुजरात में बढ़ रहा है। सूत्रों के मुतीबिक मंडियों में धनिया की आवक अचानक 10 गुना तक बढ़ गई है। राजस्थान की रामगंज मंडी में आवक 4000/5000 बोरी से बढ़कर 50 हजार बोरी हो गई है। मडियों में 10-15 गाड़ी की आवक के मुकाबले आवक तीन गुना बढञ गई है। जिससे काफी पुराने माल को डम्प करने की आशंका जाहिर की जा रही है। सवाल ये है कि इस समय धनिया में नमी 12-13 फीसदी होती है तो माल 10 फीसदी नमी के नाम पर कैसे जमा हो रहा है।  धनिया का डीमैट स्टॉक अचानक बढ़ गया है अगस्त 11 को ये स्टॉक 3500 टन था जो 12 अगस्त को 4400 टन, 13 अगस्त को 5000 टन, 14 अगस्त को 5500 टन, 15 अगस्त को 5800 टन और 16 अगस्त को अचानक 9800 हो गया।  इस बीच एनडीएक्स ने भी इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है। एक्सचेंज ने माना है कि उसे धनिया वायदा से जुड़ी करोबारियों की काफी शिकायतें मिली हैं और एक्सचेंज अब हरकत में आ गया है। गोदामों में जमा होने वाले माल की क्वालिटी जांचने के लिए एक्सचेंज ने अपने आदमी भेजे हैं। गोदामों की भूमिका की भी इसमें जांच की जा रही है। गोदामों में स्टॉक की गुणवत्ता को जांचने के लिए स्वतंत्र एसेयर की भी मदद ली जा रही है। एनसीडीईएक्स ने दावा किया है कि एक्सचेंज किसी भी कीमत पर खराब माल न जमा करेगा और ना ही इसकी डिलिवरी देगी।

कोई टिप्पणी नहीं: