कुल पेज दृश्य

29 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार

ओपेक पिछले 8 साल में पहली बार कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर सहमत हुआ है। इस फैसले के बाद कल कच्चे तेल का दाम करीब 5 फीसदी उछल गया था। ब्रेंट का दाम 48 डॉलर के पार चला गया है। मसौदे के तहत सऊदी अरब करीब 3.5 लाख बैरल क्रूड का प्रोडक्शन घटाएगा और प्रति दिन 3.25 करोड़ बैरल क्रूड प्रोडक्शन की योजना है। जबकि ईरान, नाइजीरिया और लीबिया को कटौती से छूट दी गई है। हालांकि ये सप्लाई बढ़ा नहीं सकेंगे। आपको बता दें दुनिया में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में ओपेक की हिस्सेदारी 40 फीसदी की है। हालांकि अभी उत्पादन में कटौती को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके बारे में 30 नवंबर को विएना में ओपेक की बैठक पर फैसला होगा।
दूसरी ओर एलएमई पर लेड का दाम पिछले 16 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया है। निकेल में भी तेजी है और कॉपर भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं कल की गिरावट के बाद सोना संभलता दिखा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: