कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2016

भारी बारिश से पूरा महाराष्ट्र सराबोर

बारिश से पूरा महाराष्ट्र सराबोर है। विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के साथ कोंकण और गोवा में भी कल से ही भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने कल भी इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मराठवाड़ा के लातूर इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। जबकि महाराष्ट्र से सटे कर्नाटक में भी बारिश अच्छी है। गुलबर्गा में पुल के ऊपर से पानी गुजर रहा है। पिछले 24 घंटे में मराठवाड़ा में सामान्य से 5 गुना ज्यादा बारिश हुई है। जबकि मध्य महाराष्ट्र में 3 गुना और विदर्भ में 1.5 गुनी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है। इस दौरान गोवा और मुंबई में करीब दोगुनी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले चौबिस घंटे के दौरान पूरे महाराष्ट्र के साथ गोवा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगाना और गुजरात में भी बारिश जारी रहने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: