कुल पेज दृश्य

27 सितंबर 2016

स्टॉक लिमिट के खिलाफ चीनी मिलें कोर्ट की षरण में

आर एस राणा
नई दिल्ली। स्टॉक लिमिट के खिलाफ महाराष्ट्र की चीनी मिलें हाईकोर्ट की ष्षरण में चली गई हैं। पहले से ही केंद्र सरकार के स्टॉक लिमिट का विरोध कर रही यह मिलें सितंबर अंत तक 37 फीसदी स्टॉक करने के सरकारी निर्देष के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में चली गई हैं। हालांकि कोर्ट के मामले की सुनवाई की अभी तक कोई तिथि तय नहीं की है। चीनी मिलों का कहना है कि 30 सितंबर तक इतनी चीनी नहीं बेच सकती जिससे सरकार की मंषा पूरी हो सके।
महाराष्ट्र में कई चीनी मिलें ऐसी हैं जिनके पास 37 फीसदी से बहुत ज्यादा स्टॉक है। मिलों ने मांग की है कि या तो इस आदेष को समाप्त किया जाये या फिर चीनी मिलों को चीनी बेचने के लिए 3 से 4 महीने का समय और दिया जाए। मिलों ने कहा है कि मौजूदा स्टॉक लिमिट के तहत चीनी बेचने से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना होगा।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: