कुल पेज दृश्य

07 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार में क्या हो रणनीति

अमेरिका में कल आए खराब आंकड़ों से सोने की चमक बढ़ गई है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1350 डॉलर के पार चला गया है। सोने में सिर्फ 3 दिन में करीब 50 डॉलर की तेजी आई है और घरेलू बाजार में भी इस दौरान सोना करीब 900 रुपये उछल चुका है। हालांकि इसी बीच एबीएन एमरो ने सोने पर अपना अनुमान घटा दिया है। बैंक ने कहा है कि दिसंबर में अमेरिका में 25 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ सकती है और इसके बाद हर 6 महीने में इसमें बढ़त जारी रहेगी। ऐसे में दिसंबर तिमाही में सोने का औसत भाव 1325 डॉलर रहने का अनुमान है। साथ ही इस पूरे साल के दौरान सोने का औसत भाव 1272 डॉलर रह सकता है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.18 फीसदी की मजबूती के साथ 31430 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
एबीएन एमरो ने चांदी पर भी अनुमान घटाया है। बैंक का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरें घटने से डॉलर मजबूत होगा और ऐसे में कमोडिटी बाजार के समीकरण पर इसका असर पड़ेगा। फिलहाल एमसीएक्स पर चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 47490 रुपये के आसपास दिख रही है।
कच्चे तेल की बात करें तो एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.4 फीसदी की उछाल के साथ 3000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि नैचुरल गैस 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 180 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।
इस दौरान डॉलर में आई गिरावट से एलएमई पर कॉपर को सपोर्ट मिला है। साथ ही कच्चे तेल में भी करीब 0.5 फीसदी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की आज इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आएगी जिसपर बाजार की नजर टिकी हुई है। हालांकि डॉलर में आई गिरावट से रुपये को सपोर्ट मिला है और रुपया करीब 0.25 फीसदी मजबूत हो गया है।
बेस मेटल्स की बात करें तो एमसीएक्स पर एल्युमीनियम 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 105 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जबकि कॉपर कराब 1 फीसदी की तेजी के साथ 315 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि निकेल में 0.35 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है।........ स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: