कुल पेज दृश्य

20 सितंबर 2016

कमोडिटी मार्केट मे कहां लगाएं दांव

अमेरिका में आज से फेडरल रिजर्व की दो दिनों की बैठक शुरू होगी। इस बैठक से पहले सोने की चाल सुस्त पड़ गई है। सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। इसका भाव कल के लेवल के पास 1315 डॉलर पर है। अमेरिका में ब्याज दरों पर फेड के रुख पर बाजार की नजर है। चांदी भी कल के लेवल के आसपास ही बनी हुई है। लेकिन कच्चे तेल में कल की तेजी गायब हो गई है। दरअसल वेनेजुएला ने कहा है कि ग्लोबल मार्केट में क्रूड की करीब 10 फीसदी ओवर सप्लाई है। ऐसे में नायमैक्स  क्रूड 43 डॉलर के स्तर पर आ गया है। जबकि ब्रेंट में 46 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। बाजार की नजर आज जारी होने वाले अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट पर भी है। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज पर बेस मेटल्स में कमजोर हैं कल की तेजी के बाद निकल भी थोड़ा कमजोर दिख रहा है। हालांकि कॉटन की बात करें तो गुजरात में पिछले 4 दिनों से जारी बारिश के बाद अब नए कॉटन की आवक में देरी की संभावना दिख रही है। ऐसे में हाजिर में कॉटन का दाम बढ़ गया है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की कमजोरी है।

कोई टिप्पणी नहीं: