कुल पेज दृश्य

06 सितंबर 2016

कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल की तेजी हवा, क्या करें

कच्चे तेल की शुरुआती तेजी हवा हो गई है। घरेलू बाजार में कच्चे तेल में अब सिर्फ 0.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। दरअसल ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। नायमैक्स पर भी क्रूड की बढ़त कम हो गई है। शुरुआती कारोबार में क्रूड में करीब 2 फीसदी की तेजी आई थी। वहीं सोने में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। रुपये में मजबूती से घरेलू बाजार में चांदी भी कमजोर है। जबकि बेस मेटल्स में भारी उठापटक हो रही है। कॉपर और निकेल में तेजी है। लेकिन जिंक और लेड का दाम करीब 0.5 फीसदी से 1 फीसदी गिर गया है।

रुपये में आई रिकवरी का असर घरेलू बाजार में कमोडिटी बाजार पर दिख रहा है। सोने पर दबाव बढ़ गया है। चांदी में भी दबाव दिख रहा है। हालाकि त्योहारों के सीजन में सोने की मांग बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सोने पर डिस्काउंट पिछले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। फिलहाल 10 ग्राम पर सिर्फ 400 रुपये का ही डिस्काउंट मिल रहा है। बढ़ती मांग का असर सोने के इंपोर्ट पर भी पड़ा है और अगस्त में सोने का इंपोर्ट करीब 5 टन बढ़ गया है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कॉपर 0.34 फीसदी बढ़कर 315 रुपये के करीब दिख रहा है। वहीं चांदी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 46450 के आसपास दिख रही है।

वहीं एग्री कमोडिटी में सोयाबीन का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। लेकिन हल्दी और जीरे में करीब 1 से 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। चीनी में भी आज तेजी आई है। वहीं ग्वार में 4 फीसदी का ऊपरी सर्किट लग चुका है। लेकिन कपास खली में बिकवाली हावी है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी का सितंबर वायदा 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 68.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि सोया तेल का सितंबर वायदा 0.6 फीसदी गिरकर 650 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: