कुल पेज दृश्य

16 सितंबर 2016

खरीफ दलहन की रिकार्ड बुवाई, तिलहन और धान की बुवाई भी ज्यादा

केस्टर के साथ ही कपास की बुवाई में कमी, पैदावार रहेगी कम
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में दलहन के साथ ही तिलहन और धान की बुवाई में बढ़ोतरी हुई है जिससे इनकी पैदावार ज्यादा होने का अनुमान है। मूंग और उड़द की कटाई चल रही है तथा महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेष और मध्य प्रदेष के कई इलाकों में हुई बारिष से मूंग और उड़द की फसल दागी होने की आषंका है इसीलिए इनकी कीमतों में तेजी बनने की संभावना है। कपास के साथ ही केस्टर सीड की बुवाई में कमी आई है इसलिए इनकी पैदावार में कमी आयेगी, जिससे आगे इनकी कीमतों में तेजी ही आने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार देषभर में अभी तक 144.96 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुवाई 112.43 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई बढ़कर 52.40 लाख हैक्टेयर में, मूंग की बुवाई 33.87 लाख हैक्टेयर में और उड़द की बुवाई 35.31 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इनकी बुवाई क्रमषः 37.52 लाख हैक्टेयर, 25.49 लाख हैक्टेयर और 28.21 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।
मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में अभी तक 1,059.48 लाख हैक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,022.61 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो पाई थी। तिलहन की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक 188.33 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 183.21 लाख हैक्टेयर में ही तिलहनों की बुवाई हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई चालू खरीफ में घटकर 114.71 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक 116.22 लाख हैक्टेयर में ही चुकी थी। हालांकि मूंगफली की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 46.82 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 36.26 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हो पाई थी।
खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में अभी तक 382 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 371.74 लाख हैक्टेयर में रोपाई हो पाई थी। मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक 188.62 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 182.70 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
कपास की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 102.23 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 115.20 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में 45.77 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले की समान अवधि में 49.60 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। इसी तरह से केस्टर सीड की बुवाई चालू खरीफ में अभी तक 8.15 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 10.83 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: