कुल पेज दृश्य

27 अक्तूबर 2016

कच्चा तेल 3 हफ्ते के निचले स्तर प

कच्चा तेल पिछले 3 हफ्ते के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। फिलहाल इसमें सपाट कारोबार हो रहा है। दरअसल ओपेक के कई देशों की ओर से उत्पादन में कटौती नहीं करने के संकेत से इसका दाम पिछले 3 हफ्ते के निचले स्तर पर गिर गया है। लेकिन अमेरिका में अचानक भंडार करीब 5.5 लाख बैरल कम होने से कीमतों को सपोर्ट भी मिला है।
इस बीच सोना लगातार छोटे दायरे में बना हुआ है इसमें ऊपरी  स्तर से हल्का दबाव है। आज अमेरिका में ड्यूरेबल गुड्स और बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकडे़ आने वाले हैं। बाजार की नजर इन आंकड़ों पर बनी हुई है।
इस बीच महाराष्ट्र में एमएसपी के नीचे भाव आने से केंद्र सरकार ने सोयाबीन की सरकारी खरीद का फैसला लिया है। वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है और 1 डॉलर की कीमत 66.90 के पार चली गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: