कुल पेज दृश्य

06 अक्तूबर 2016

कमोडिटी बाजार

कल की जोरदार तेजी के बाद कच्चे तेल में बिकवाली हावी है। अमेरिका में भंडार तीस लाख बैरल गिरने के बाद कल ब्रेंट 52 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अब ऊपरी स्तरी से करीब 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। फिलहाल ब्रेंट 51.5 डॉलर और नायमैक्स पर क्रूड 49.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि दबाव के बावजूद दोनों ही पिछले 3 महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। वहीं सोने में आज भी दबाव कायम है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1270 डॉलर के नीचे है। वहीं चांदी में भी बिकवाली हावी है।
बाजार की नजर अमेरिका में कल जारी होने वाले नॉन फार्म पेरोल डाटा पर है। एलएमई पर कॉपर, लेड और जिंक समेत सभी मेटल में भी आज कमजोर कारोबार हो रहा है। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी बढ़ गई है, एक डॉलर की कीमत साढ़े 66 रुपये के पार चली गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: