कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2016

ग्लोबल मार्केट में सोना 1300 डॉलर के पार

यूएस फेडरल रिजर्व ने दरें नहीं बढ़ाईं ऐसे में डॉलर 9 महीने के ऊपरी स्तर से लुढ़क गया है। जिसका फायदा सोने और चांदी को मिला है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1300 डॉलर के पार चला गया है और चांदी भी करीब 1 फीसदी ऊपर कारोबार कर रही है। घरेलू बाजार में दिवाली के बाद से सोने में करीब 800 रुपये और चांदी में करीब 2500 रुपये की तेजी आ चुकी है।

हालांकि कमजोर डॉलर से कच्चे तेल की गिरावट पर ब्रेक लग गई है। ग्लोबल मार्केट में क्रूड पिछले 5 हफ्ते के निचले स्तर से करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। हालांकि अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 1.5 करोड़ बैरल बढ़ गया है। ऐसे में देखना होगा कि क्रूड की ये तेजी कितनी टिकाऊ है। फिलहाल 1 फीसदी की बढ़त के बावजूद नायमैक्स पर क्रूड 46 डॉलर के नीचे है। जबकि ब्रेंट में 48 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका और यूरोजोन में बेरोजगारी के आंकडे़ जारी होंगे। साथ ही अमेरिका में फैक्ट्री ऑर्डर के आंकड़ों पर भी बाजार की नजर है।

कोई टिप्पणी नहीं: